प्यार तुझसे हुआ नहीं होता
तो मैं इंसान सा नहीं होता
तेरी यादों की गोंद ना होती
टूटकर मैं जुड़ा नहीं होता
मंदिरों में अगर ख़ुदा मिलता
एक भी मयक़दा नहीं होता
काट दी जाती हैं झुकी डालें
पेड़ यूँ ही बड़ा नहीं होता
ताज को छू के मौलवी तू कह
पत्थरों में ख़ुदा नहीं होता
झूठ ने फेंका है अणु बम जब से
पाँव पर सच खड़ा नहीं होता
शाम की लालिमा में ना फँसता
तो दिवाकर डुबा नहीं होता
लूट लेते हैं फूल को काँटे
आज दुनियाँ में क्या नहीं होता
तो मैं इंसान सा नहीं होता
तेरी यादों की गोंद ना होती
टूटकर मैं जुड़ा नहीं होता
मंदिरों में अगर ख़ुदा मिलता
एक भी मयक़दा नहीं होता
काट दी जाती हैं झुकी डालें
पेड़ यूँ ही बड़ा नहीं होता
ताज को छू के मौलवी तू कह
पत्थरों में ख़ुदा नहीं होता
झूठ ने फेंका है अणु बम जब से
पाँव पर सच खड़ा नहीं होता
शाम की लालिमा में ना फँसता
तो दिवाकर डुबा नहीं होता
लूट लेते हैं फूल को काँटे
आज दुनियाँ में क्या नहीं होता
मेरी रचना को अपने ब्लॉग पर स्थान देने के लिए धन्यवाद
ReplyDelete