न ख़ुशी अच्छी है न मलाल अच्छा है
वो जिस हाल में रखता है वो हाल अच्छा है
वो मिले थे एक रोज़ यू हसकर,
मुझे लगा शायद मेरे बारे में इनका ख्याल अच्छा है
फिर दिल तोड़ के वो हसने लगे मेरा
लेकिन में फिर भी यही कहता हू की मेरा हाल अच्छा है
कभी होगी मुलाकात खुदा से तो पूछना है इतना
में तो खुश हू ऐसे ही, और तुम्हारा मुझे ऐसा रखने का ख्याल अच्छा है
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
विकास कुमार गर्ग