किसी ने मौत को क्या खूब कहा है.........
जिन्दगी मे २ मिनट कोई मेरे साथ न बेठा
आज सब मेरे पास बेठे जा रहे थे
कोई तोफहा न मिला आज तक मुझे
आज फूल ही फूल दिए जा रहे थे
तरस गया मैं किसी के हाथ दे दिए वो एक कपडे को
और आज नये नये कपडे ओढ़ाये जा रहे थे
दो कदम साथ चलने को तेयार न था कोई
और आज काफिला बना कर साथ जा रहे थे
आज पता चला मौत इतनी हसीन होती है
कम्बखत हम तो यू ही जीये जा रहे थे
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
विकास कुमार गर्ग