नज़र बचा के नज़र से देखता हूँ
तुम बुरा न मान जाओ इस डर से देखता हूँ
रोज़ देखता हूँ रोज़ नई नज़र आती हो
इसलिए तुम्हे रोज़ नई नज़र से देखता हूँ
पर जब मैंने तुम्हारे चेहरे के किताब को पढ़ा तो मुझे ये मालूम पड़ा
तुम ये सोचती हो की में तुम्हे बुरी नज़र से देखता हूँ
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
विकास कुमार गर्ग