रहते हैं साथ साथ मैं और मेरी तन्हाईकरते हैं राज़ की बात मैं और मेरी तन्हाईदिन तो गुज़र ही जाता है लोगों की भीड़ मेंकरते हैं बसर रात मैं और मेरी तन्हाई साँसों का क्या भरोसा कब छोड़ जाए साथलकिन रहेंगे साथ मैं और मेरी तन्हाईआये न तुम्हे याद कभी भूल कर भी हमकरते हैं तुम्हे याद मैं और मेरी तन्हाईआ के पास क्यों दूर हो गए हम सेकरते हैं तेरी तलाश मैं और मेरी तन्हाईतुम को रखेंगे सात अमानत बना के घर कीरह जाएँ फिर ना तनहा मैं और मेरी तन्हाईआ जा लौट कर अब मेरे दिल के पास फिर से दूर करदे मेरी तन्हाई.............
रहते हैं साथ साथ मैं और मेरी तन्हाईकरते हैं राज़ की बात मैं और मेरी तन्हाई!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
विकास जी बहुत खूब लिखा आपने ..................वाकई इन हालातों से गुजर कर देखा है ............तन्हाई का अलग ही अंदाज होता है
ReplyDeleteअकेलापन कभी कभी अच्छा भी होता है.... खुद बातें हो जाती हैं...... अच्छा लिखा विकास..
ReplyDeleteDhanyawaad
ReplyDelete