कभी जमीं तो कभी आसमा समझ में नहीं आता
इस दिल का टिखाना भी समझ में नहीं आता
मेरी आँखे आपके यादो का चिराग तो नहीं
क्यों आये सिर्फ आप ही नज़र समझ में नहीं आता
चाहे अनचाहे मैं आपको याद किया करता हूँ
ये आदत है या जरुरत समझ में नहीं आता
पागल सा बनकर रह गया हु कुछ सोच सोच कर
पहले हंसू या रोऊ कुछ समझ में नहीं आता
विकास
बहुत खूब .जाने क्या क्या कह डाला इन चंद पंक्तियों में
ReplyDelete