अब नहीं लोट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला
होगईं कुछ इधर ऐसी बातें
रुक गया रोज़ का आने वाला
जिस्म आँखों से चुरा लेता है
एक तस्वीर बनाने वाला
लाख चेहरा हो शगुफ़्ता लेकिन
ख़ुश नहीं ख़ुश नज़र आने वाला
ज़द में तूफ़ान की आया कैसे
प्यास साहिल पे बुझाने वाला
रेह गया है मेरा साया बनकर
मुझ को ख़ातिर में न लाने वाला
बन गया हमसफ़र आख़िर नज़्मी
रास्ता काट के जाने वाला
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
विकास कुमार गर्ग