मेरी कलम से

Friday, April 1, 2011

बेरोजगारी

आर्थिक मंदी का दौर कम होने के बावजूद भी दुनिया में युवाओं की बेरोजगारी दर का आंकड़ा सर्वोच्च स्तर पर पहंच गया है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर के युवाओं में बेरोजगारी का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया है.

आइएलओ की ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट ट्रेंड्स फ़ॉर यूथ 2010 रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगारी दर वर्ष 2007 के 119 फ़ीसदी की तुलना में बढ़ कर  2009 में 130 फ़ीसदी पहंच गयी है.

वर्ष
2009 के अंत तक 62 करोड़ युवाओं में से 81 करोड़ के पास नौकरी नहीं थी. बेरोजगारों में अधिकतर 24 साल से कम आयु के युवा हैं.फिलहाल जारी रहेगा सिलसिला  रिपोर्ट के मुताबिक इस साल बेरोजगारी दर बढ़ कर 131 फ़ीसदी होने की संभावना है.

पिछले दो साल में वयस्कों की तुलना में युवाओं को बेरोजगारी की मार अधिक ङोलनी पड़ी है.  रिपोर्ट से पता चलता है कि अधिकांश बेरोजगार गरीब व विकासशील देशों में हैं और वहां नौकरी खोने का खतरा भी सबसे अधिक है.

आइएलओ ने अब तक विश्व में बेरोजगारी के बारे में जितने आंकलन किये हैं उनमें बेरोजगारों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है. करीबन
81 करोड़ युवा दक्ष होते हुए भी बेरोजगार हैं.

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
विकास कुमार गर्ग