उससे कह दो मुझे सताना छोड़ दे
दूसरो के साथ रहकर मुझे जलाना छोड़ दे ,
या तो कर दे इंकार मुझसे मोहब्बत नहीं
या गुजरते हुए देख मुझे पलटकर मुस्कराना छोड़ दे,
ना कर मुझसे बात कोई गम नहीं है
यू सुन कर मेरी आवाज़ खिड़की पे आना छोड़ दे,
कर दे दिल-ऐ-बयां जो छुपा रखा है
यू इशारो में हाल बताना छोड़ दे,
क्या इरादा है अब बता दे मुझे
यू दोस्तों को मेरे किस्से सुनना छोड़ दे,
है पसंद जो रंग मुझे उसे पहना ना करे
या उस लिबास में बार - बार मेरे सामने आना छोड़ दे,
ना कर याद मुझे बेशक तू पर
किताबो पे नाम लिख कर मेरा उसे मिटाना छोड़ दे,
अब या तो तू मेरा हो जा
या सब से मुझे अपना बताना छोड़ दे,
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
विकास कुमार गर्ग