इन्तहा मोहब्बत की वो क्या जाने,
इम्तेहान ग़ुरबत की वो क्या जाने,
जिन्हें काँटों से बचने की आदत हो,
फूलों से चाहत वो क्या जाने,
जो ना रखते हो ज़मीन पर पैर कभी,
कदमो की आहट वो क्या जाने,
बिन मांगे जिसे मिल जाता हो सब कुछ,
कुछ पाने की शिद्धत वो क्या जाने !
No comments:
Post a Comment
आपका बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी,हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!!
विकास कुमार गर्ग